Wednesday, December 14, 2011

...रटा पटा!

~ ~ ~
भूल गये ऐसे,
बस कोई फ़ॉर्म्युला हो जैसे,
मेहनत ना करी,
बस घोंट के पढ़ी,
समझा नहीं,
बस यूँ ही रटा हुआ था मैं,
प्यार नहीं,
बस यूँ ही पटा हुआ था मैं!
~ ~ ~
§
14th December,  2011
😀JustJesting😀
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers