Monday, May 28, 2012

... मोहब्बत बेरोज़गारी!

~ ~ ~
कुछ मेरी भी उस से यारी है,
यह बात कहाँ उसने मानी है,
मोहब्बत के कारोबार मे भी
अपनी तो बेरोज़गारी है!
~ ~ ~
§
28th May, 2012

Saturday, May 26, 2012

...reasons why!

~ ~ ~
Felt like it's made to last forever,
Wasn't a fairytale forever.
Broken bow,
Empty quiver,
Distance between u & i,
Alone i cry,
Still wondering the reasons why!
~ ~ ~
§
26 May 2012

Monday, May 21, 2012

...इम्तिहाँ हराने!

~ ~ ~
और कितने इम्तिहाँ तुझे पाने के हैं,
और कितने नतीज़े मुझे हराने के हैं!
~ ~ ~
§
21st May, 2012

Friday, May 18, 2012

...ना अब आये!

~ ~ ~
ना मेरी ख़ुशी तुम्हें लाये,
ना मेरा ग़म तुम्हें लाये,
तेरा फ़ैसला भी क़माल है,
तेरा हौसला भी क़माल है,
ना तुम तब आये, ना अब आये!
~ ~ ~
Oh so indifferent you!
§
18th May 2012
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers