Wednesday, September 18, 2019

...बारहा बारह!

~ ~ ~
अब वादे वफ़ा मुझसे बारहा करो,
तुमने बारह बजा दिए आते आते!
~ ~ ~
Now you must oft repeat promise of loyalty soon,
Anyway you have come when the clock struck noon!
~ ~ ~
§

Saturday, September 14, 2019

जवाब -ए -अफ़वाह!

~ ~ ~
अफ़वाह उड़ाने वाले को भी हम मिलने का पता देते है,
फिर वो घबरा के अफ़वाहों को और तेज़ हवा देते है!
~ ~ ~
§

Monday, September 9, 2019

...सौ पहलू!

~ ~ ~
उसको हर बात के सौ पहलू जानने होते है,
किस संगमरमर से तराशी शतरंज की बिसात,
किस संगमरमर से बनी ताज़ की बात,
किस तारे के साथ चले तो ना गुज़रे रात,
इतना सोचे जैसे ख़ानो से हीरे छानने होते है,
अपने बीच कौनसे सौ क़समें वादे मानने होते है,
उसको हर बात के सौ पहलू जानने होते है!
~ ~ ~
§
27.04.2017

Tuesday, September 3, 2019

...मिट्टी रेत!

~ ~ ~
बेख़बर बेहोश जिए जा रहे है,
यूँ मिट्टी से रेत हुए जा रहे है!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers