Thursday, December 26, 2019

...गर अच्छा!

~ ~ ~
गर अच्छा हुआ करे ‘या रब’ तो बात ही क्या है,
करता फिरे यूँ इस तरह तो ख़ुराफ़ात ही क्या है!
~ ~ ~
§

Wednesday, December 25, 2019

...चाँद शागिर्द!

~ ~ ~
जैसे चाँद जमीं के इर्द-गिर्द रहे,
साथ भी मोहब्बत के शागिर्द रहे!
~ ~ ~
§

Thursday, December 19, 2019

...शहर-ए-घर!

~ ~ ~
गर शहर-ए-घर ही शहर-ए-रोज़गार हो जाए,
वालिदें की रहमत से ज़िंदगी गुलज़ार हो जाए!
~ ~ ~
§

Friday, December 6, 2019

...विसाल नहीं!

~ ~ ~
दौड़ते रहते पर कहीं पहुँचते नहीं, क्या यह भी कमाल नहीं,
कोशिश करते रहते है पर जीतने की भी कोई मिसाल नहीं,
जवाबों से झूझते रहते है पर पूछने जैसा कोई सवाल नहीं,
सालों साथ चलते है पर फिर भी कहते कोई विसाल नहीं!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers