~ ~ ~ शेर-ओ-शायरी ~ ~ ~
~ ~ ~
वो मेरे सिरहाने बैठ कर कुछ बातें बताती है,
कुछ बातें चलती रहती हैं और रात सो जाती है,
मैं उसके जानो पर सर रखे कुछ बातें सुनता हूँ,
कुछ बातें चलती रहती है और बेचैनी खो जाती है!
§