Sunday, June 18, 2017

...चहक देख!

~ ~ ~
कभी किसी दिन अपने को भी तेरी आँखों से देखूँगा,
जैसे तुम इन नाकामयाबियों में कामयाब होने की चमक देख लेती हो,
जैसे तुम इन तनहाइयों में साथ होने की ललक देख लेती हो,
कभी किसी दिन तुमको भी अपनी आँखों से दिखलाऊँगा,
कैसे तुम हर चीज़ मे ख़ुशी की झलक देख लेती हो,
जैसे तुम ख़ामोश परिंदों की भी चहक देख लेती हो!
~ ~ ~
§

...सहर मिट!

~ ~ ~
कुछ तूफ़नो से,
कुछ साहिलों से,
वक़्त के साथ हर लहर मिट जाती है,
कुछ ईमान से,
कुछ बे-इमानी से,
वक़्त के साथ हर सहर मिट जाती है!
~ ~ ~
§

...नाम जैसे!

~ ~ ~
शिद्दत से करी मोहब्बत भी हुई नाकाम हो जैसे,
शायर के हर हर्फ़ मे मोहब्बत का नाम हो जैसे!
~ ~ ~
§

...tempo high!

~ ~ ~
ख़ुद की तारीफ़ कर के अपना tempo high करिए,
वरना लोग तो चाहेंगे कि आप हर बात पर sigh करिए!
~ ~ ~
§

...brownie लूट!

~ ~ ~
बँट रहे है brownie points,
बेटा लूट सके तो लूट,
यह गद्दी, वो कुर्सी,
कुछ तुझसे ना जाए छूट,
कुछ लोग लगे की ज़्यादा ले गए points,
तू उन मे डलवा दे फूट,
अंग्रेज़ों सा divide and rule कर,
मार सबको बूट,
काम अच्छा हो पर ना हो brownie points का स्कोप,
तू उस टीम पर तान दे तोप,
कटाक्ष के बाण कर शूट,
शोर मचा कर, कर हूट,
लूट मची है लूट,
बेटा लूट सके तो लूट!
~ ~ ~
§

Friday, June 9, 2017

...वक़्त बहुत!

~ ~ ~
उस वक़्त गर वक़्त होता तो तेरी पूरी कहानी सुनता,
उस वक़्त गर वक़्त होता तो तेरी ही  ज़ुबानी सुनता,
पर अब ना तेरी कहानी याद है,
पर अब ना तेरी ज़ुबानी याद है,
पर अब कमबख़्त वक़्त बहुत है!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers