Sunday, August 26, 2018

...उम्र ए तन्हाई!

~ ~ ~
गर अब बिछड़े तो डूबेंगे इस गहराई से,
तमाम उम्र ना उबर पाएँगे इस तन्हाई से!
~ ~ ~
Parted now will drown in abyss,
Forever the life will love amiss!
~ ~ ~
§

Monday, August 13, 2018

...हिसाब किताब!

~ ~ ~
गीता क़ुरान बाइबल धम्मपद,
इश्क़ हुआ, सारे किताब छोड़ दिए,
जिएँगे मरेंगे सयाने दीवाने बनेंगे,
इश्क़ हुआ, सारे हिसाब छोड़ दिए!
~ ~ ~
§

Sunday, August 5, 2018

...अंजाम बाक़ी!

~ ~ ~
ऐ दिल, धड़कते रहना, ऐ साँस, चलते रहना,
शायद अभी ज़िंदगी में मक़ाम और बाक़ी हैं,
ऐ हिम्मत, बंधे रहना, ऐ हौसलों, बुलंद रहना,
शायद अभी खेल में अंजाम और बाक़ी हैं!
~ ~ ~
§
5th August 2011
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers