Monday, December 31, 2018

...बिलकुल नहीं!

~ ~ ~
ना उसके साथ रह पाता हूँ,
उससे बिछड़ के तो बिलकुल भी नहीं,
ना उसके हाथ ही आता हूँ,
उसे अपने हाथ तो बिलकुल भी नहीं,
ना चाह के कुछ कर पाता हूँ,
उसे ना चाहूँ यूँ तो बिलकुल भी नहीं!
~ ~ ~
§

No comments:

Post a Comment

My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers