Thursday, October 31, 2019

...बदगुमानी बदमिज़ाजी!

~ ~ ~
बदगुमानी से बदमिज़ाजी के सफ़र पर,
दिल-ओ-दिमाग़ सख़्त होता जा रहा है,
ज़िंदगी ग़ुस्ताख़ तल्खियों के भँवर पर,
परेशान हैं की वक़्त निकला जा रहा है!
~ ~ ~
§

Monday, October 28, 2019

...बेख़बर होता!

~ ~ ~
है जो मेरी खबर कुछ उसको भी,
यूँही मैं ख़ुद से बेख़बर नहीं होता,
है वो मेरा मुंसिफ़ मेरा हाफ़िज़ भी,
यूँही मैं ख़ुद से बेख़बर नहीं सोता!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers