Wednesday, April 21, 2021

...आख़िर नींद!

~ ~ ~
पहले तो हर बात याद आती है,
इधर उधर मारे मारे फिरे,
सकूँ ढूँढते बेचारे फिरे,
अंधेरी रात मे तारे फिरे,
फिर आख़िर मे ही नींद आती है!
~ ~ ~
§

Thursday, April 15, 2021

...फिर नाम ले!

~~~ 
मोल से ही सही या फिर कुछ दाम ले,
बस तू यूँ ज़िन्दगी मेरा हाथ थाम ले,
हौले से ही सही या फिर सरेआम ले,
बस तू यूँ ज़िन्दगी मेरा फिर नाम ले!
~~~ 
§
15th April 2013
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers