Thursday, August 12, 2021

…बे-ख़याल!

~ ~ ~

है अब ज़िंदगी हमारी कुछ बे-ख़याल ऐसी भी,

जिसके ख़याल को जीते है उसी को ख़याल नहीं!

~ ~ ~

§

Friday, August 6, 2021

…सिपहसालार घुड़सवार!

 ~ ~ ~ 

वो सिपहसालार ओ घुड़सवारों की तस्वीरें, 

वो जुस्तजू ए जंग, हथियारों की तक़दीरें! 

~ ~ ~ 

§ 





Wednesday, August 4, 2021

…फीकी तरकारी!

~ ~ ~ 
कोई मिर्ची-मसाला नहीं, 
क्या बेरंग फीकी आलू तरकारी है,  
कोई तरक़्क़ी-इज़ाफ़ा नहीं,  
क्या तुम्हारी नौकरी भी सरकारी है!  
~ ~ ~  
§  

Sunday, August 1, 2021

…पढ़ते भी?

~ ~ ~
जिन के लिए जीता हूँ मैं शायद वो समझते भी होंगे,
जिन के लिए लिखता हूँ मैं शायद वो पढ़ते भी होंगे!
~ ~ ~
§
21st July 2011
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers