Thursday, May 26, 2022

…ज़िंदगी गँवायी!

 ~ ~ ~

मेरे साथ रह कर भी ऐसे हो जैसे हम कभी मिले नहीं,

दूर रह कर भी ऐसे हो जैसे हम कभी जुदा नहीं,

मेरी हर एक साँस की आस हो तुम,

जुदा कहाँ! यही कहीं मेरे आस पास हो तुम,

इससे बेहतर था की जुदा होते ही मर जाते,

वैसे भी तेरे बिन हम सिर्फ़ मरे जिये,

तू गयी सही, गयी,

ज़िंदगी फ़िर कभी ना हुई नयी,

हर मुक़ाम पर शिकस्त पायी,

तुझको पाने की चाह मे ज़िंदगी गँवायी!

~ ~ ~

§

26/05/2011

Tuesday, May 17, 2022

…तीन सवाल!

~ ~ ~
तीन सवाल इस जंगल के,
किसने किसको कब क़त्ल किया,
तीन जवाब इस जंगल के,
सबने सबको हर वक़्त किया!
~ ~ ~
§

Saturday, May 7, 2022

…सुगबुगाहटें!

 ~ ~ ~

इन जद्दोजहद और चिड़चिड़ाहटों के बीच,

सुगबुगाहटें हैं तेरे प्यार की!

~ ~ ~

§

My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers