~ ~ ~
मेरे साथ रह कर भी ऐसे हो जैसे हम कभी मिले नहीं,
दूर रह कर भी ऐसे हो जैसे हम कभी जुदा नहीं,
मेरी हर एक साँस की आस हो तुम,
जुदा कहाँ! यही कहीं मेरे आस पास हो तुम,
इससे बेहतर था की जुदा होते ही मर जाते,
वैसे भी तेरे बिन हम सिर्फ़ मरे जिये,
तू गयी सही, गयी,
ज़िंदगी फ़िर कभी ना हुई नयी,
हर मुक़ाम पर शिकस्त पायी,
तुझको पाने की चाह मे ज़िंदगी गँवायी!
~ ~ ~
§
26/05/2011
Nice one 👍👍
ReplyDeletevery nice sir😎
ReplyDelete