Thursday, June 8, 2023

…हसरतें रफ़ू!

 ~ ~ ~

जो हसरतें मुसलसल मुकम्मल हो,

इन्हें कौन सा जामा पहनाऊँ?

हर हसरत कतरन हुई बिखरी,

कितना समेटूँ, कितना रफ़ू करवाऊँ!

~ ~ ~

§

Thursday, May 18, 2023

…ख़ामोश बज़्म!

 ~ ~ ~

उनकी खामोशियों से बज़्म सुनसान हो गये,

खिंचते चले गये मुझसे यूँ अनजान हो गये!

~ ~ ~

§

Sunday, April 23, 2023

सर्द वस्ल!

 ~ ~ ~

दर्द है नींद है पर वो रात कहाँ,

सर्द है वस्ल है पर वो बात कहाँ!

~ ~ ~

§

Monday, February 20, 2023

…कहना जताना!

~ ~ ~
फिर मैंने भी एक दिन उनको बताना छोड़ दिया,
कभी ईद कभी दिवाली कभी सालगिरह,
मुबारक याद करने का हर बहाना छोड़ दिया,
छोड़ दिया हर बरस का वह तकल्लुफ़,
अब भी मोहब्बत है कहना जताना छोड़ दिया!
~ ~ ~
§

Sunday, January 1, 2023

…साल नया!

~ ~ ~
उम्मीदों की उड़ानों का हाल नया है,
आ जाओ ज़िंदगी की जद्दोजहदों,
क़मर कस ली है की साल नया है!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers