Thursday, August 31, 2017

...अपने रास्ते!

~ ~ ~
वो जो उनके साथ मेरे जज़्बात भी चले जाते,
वो अपने रास्ते, हम अपने रास्ते!
~ ~ ~
Wish if my love left with my love,
On our way, on our way!
~ ~ ~
§

Saturday, August 19, 2017

...reluctant rebel!

~ ~ ~
दबे पाँव गुज़रना चाहता था क़ाफ़िले के साथ,
क़िस्मत ए अहमक ने हंगामा बरपा दिया!
~ ~ ~
§

Tuesday, August 15, 2017

आज़ादी का दिन !

New India!
आज़ादी का दिन, आज़ादी के नाम!
~ ~ ~
खुल के हँस, अब मत झिझक,
एक नए मुल्क की बुनियाद है तू,
खुल के चहक, अब मत हिचक,
एक नयी सुबह की फ़रियाद है तू,
सर उठा, सीना तान,
हिम्मत जुटा, जुट जा,
अब भी आज़ाद है तू!
~ ~ ~
§

Friday, August 11, 2017

...पाले की लखीरें!

~ ~ ~
वो कुर्सी बदलते ही अपनी आवाज़ बदल लेते हैं,
सवाल वही रहते हैं वो अपने जवाब बदल लेते हैं,
कैसी उनके ज़हन की ताक़त है,
वो दिमाग़ बदलते ही दिल बदल लेते हैं,
हाव भाव क्या वो अपना ज़मीर बदल लेते हैं,
हम पाले के किनारे तमाशबीनों से,
हैरत से देखते रहते और वो खेल बदल लेते है,
अजीब करिश्माई है यह पाले की लखीरें,
वो पाला बदलते ही अपने अन्दाज़ बदल लेते हैं,
आवाज बदल लेते है!
~ ~ ~
§

Wednesday, August 9, 2017

...angel behold!

~ ~ ~
You are the words unwritten,
You are the stories untold,
You are the mystery you try to hide,
You are the angel you behold!
~ ~ ~
§

...याद फ़रियाद!

~ ~ ~
कुछ अनदेखे से ख़्वाब हैं,
कुछ अनकहे से जवाब हैं,
कुछ अनपूछे से सवाल हैं,
कुछ अनझेले से बवाल हैं,
ज़िंदगी अनकही फ़रियाद है,
ज़िंदगी तेरी याद थी,
ज़िंदगी तेरी याद है!
~ ~ ~
§

...कायर शायर!

~ ~ ~
बड़ी खनक है मोहब्बत के मिलने की भी,
हर जंग मे कायर बना फिरता है,
बड़ी कसक है मोहब्बत के मिल के भी ना मिलने की,
हर रंग मे शायर बना फिरता है!
~ ~ ~
§

...डेरा जमाए!

~ ~ ~
अब तो उम्मीद की भी उम्मीद नहीं,
बैठे हैं,
धूनी रमाए,
चिलम सुलगाए,
डेरा जमाए,
मस्त मौला अपने आप में,
अब तो किसी के दीद की भी उम्मीद नहीं!
~ ~ ~
§

Sunday, August 6, 2017

...चलो तुम!

~ ~ ~
यह रातें चाँद जैसी,
रोशन लमहे ले चलो तुम,
तेरी बातें सागरों सी,
भीगे लम्हे ले चलो तुम,
सब कुछ तो कह दिया है,
अब क्या रहना तेरे बिन,
साथ ले चलो तुम!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers