Wednesday, October 31, 2018

...ढर्रे पर!

~ ~ ~
ऐसे वैसे या कैसे भी,
सीधे बढ़े या हट के चलें,
ज़िंदगी एक ढर्रे पर ले आती है,
इधर उधर या जिधर भी,
ऊँचे उड़ें या आसमान बने,
ज़िंदगी एक ज़र्रे पर ले आती है!
~ ~ ~
This that or however may,
Straight or maverick’s way,
Life brings to routine rust,
Here there or wherever may,
Fly high or be the sky,
Life brings to ravine dust!
~ ~ ~
§

Friday, October 26, 2018

...चुनिंदा ख़्वाब!

~ ~ ~
कुछ सरफिरे, कुछ समझदारी भरे,
तेरे ख़यालों का पुलिंदा बनाते है,
कुछ जागे, कुछ आसमानों आगे,
तेरे ख़्वाबों को चुनिंदा बनाते है!
~ ~ ~
§

Monday, October 22, 2018

...ख़ुश अक्स!

~ ~ ~
वो ख़ुशनुमा सा शख़्स है,
खिला हुआ हर अक्स है!
~ ~ ~
§

Sunday, October 21, 2018

...मेरा कल!

~ ~ ~
शायद कहीं किसी कोने मे मेरा कल छुपा हुआ मुझे देखता है,
शायद मैं उसको अनदेखा कर देता हूँ की वो ऐसा नहीं होगा,
शायद वो उस कोने कि अंधेरे जैसा नहीं होगा,
शायद वो उस खिड़की से झाँकती हुई रोशनी जैसा होगा,
शायद वो कोने से छुपा हुआ मुझे देखता है इस आस में की जो पास है उसे अपना ले,
शायद वो कहता है वो रोशनी सिर्फ़ एक सपना है,
शायद कोने मे पड़ा हुआ तेरा मैं, तेरा कल, बस तेरा अपना है!
~ ~ ~
§
21st October, 2013

Tuesday, October 9, 2018

...चुनाव हो!

~ ~ ~
ना जाने क्या क्या कहे जा रहे,
मारने की बात करते दँगो के पथराव में हो,
ना जाने क्या क्या खाए जा रहे,
वो भूखे मरे छप्पन भोग ख़याली पुलाव में हो,
ना जाने क्या क्या तोड़े जा रहे,
क्या तुम भी भागीदार इस बिखराव में हो,
ना जाने क्या क्या बटोरे जा रहे,
क्या तुम भी गुनहगार इस लूटे फैलाव में हो,
ना जाने क्या क्या किए जा रहे,
क्या तुम भी ख़रीदार इस बिके सुझाव में हो,
ना जाने क्या क्या बने जा रहे,
क्या तुम भी उम्मीदवार इस बार चुनाव में हो!
~ ~ ~
§

Saturday, October 6, 2018

...गए सरताज़!

~ ~ ~
यूँ कटे परवाज़ की फिर कभी उड़ के ना देखा,
यूँ गये सरताज़ की फिर कभी मुड़ के ना देखा!
~ ~ ~
§
(6th October, 2012)

Wednesday, October 3, 2018

...मसाइल फ़ाइल!

~ ~ ~
मुझको इन फ़ाइल के मसाइल से आज़ाद कर दो,
बेफ़िक्र बेख़ौफ़ जीने के इस्माइल से आबाद कर दो!
~ ~ ~
Free me from the travails of these files,
Grace me fearless carefree life whiles!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers