Sunday, December 6, 2020

...the Mighty and the Morons!

~ ~ ~
then the Morons said "you have wasted years"...
...and the Mighty replied "I played".
~ ~ ~
§
6th Dec 2011

Friday, December 4, 2020

...the Mighty and the Master: Demons!

~ ~ ~ 
...then the Mighty asked the Master "Will I be able to kill the demons and reach the light?"
The Master replied "You are limited by 'you', no one else can stop you"
~ ~ ~
§

Thursday, November 26, 2020

...कोशिशें हज़ार!

~ ~ ~
मेरी कशिश ही कुछ ऐसी है, यार कोशिशें हज़ार करता है,
मेरी नवाजिश ही कुछ ऐसी है, यार मिन्नतें हज़ार करता है!
~ ~ ~
§
26/11/2014

Tuesday, November 24, 2020

...झूठ उड़ेल!

~ ~ ~
क़िस्सों कहानियों मे भी कुछ ज़िंदगानी उड़ेल गये,
टूटे गितारों सितारों मे भी कुछ तारों से खेल गये,
जाते जाते सूनी आँखों मे भी कुछ सच टटोल गये,
जाते जाते मेरे हिस्से का भी कुछ झूठ बोल गये!
~ ~ ~
§
November 24, 2011

Friday, November 13, 2020

...dreams remain!

~ ~ ~
lost & found & lost & found & lost again,
game goes on, life goes on, memories remain,
caged heart, shackled soul,
thought & thought & thought, the fleeting chain,
courage scattered, dreams shattered,
picking up the pieces to dream on again,
happiness halted, faith faulted,
crying with joy, laughing in pain,
wandering eyes, clueless highs,
far away from the truth, simple & plain,
game goes on, life goes on, dreams remain!
~ ~ ~
§
13/11/12

Tuesday, November 3, 2020

...maze madness!

~ ~ ~
bleeding through the eyes of darkness,
hoping they will drain the sadness,
waiting for the days of glory and gladness,
shuffling through the maze and madness!
~ ~ ~
§
3rd November 2011

Tuesday, October 20, 2020

The Mighty and the Master: over it!

~ ~ ~
Then the Mighty asked the Master "Master, will I ever get it?"
The Master replied " You will get it when you are over it, and if you get it before then it ain't it"
~ ~ ~
§

Friday, October 2, 2020

...रूह जुदा!


~ ~ ~
आइना अब मुझे झँझोड़ के उठा नहीं पाता,
मुद्दत हुई मेरे रूख को मेरी रूह से जुदा हुए!
~ ~ ~
§

Thursday, September 17, 2020

...बेबस सावन!

~ ~ ~
हवाओं को देख के आँधियों का वो मौसम याद आता है,
बरसता रहता है यह सावन,
फिर भी जो कभी ना बरसा वो बेबस सावन याद आता है!
~ ~ ~
§
17 September 2012

Monday, September 14, 2020

...फ़तह सतह!

~ ~ ~
जीतने को ज़रूरी, वो सभी हमने जोड़ी,
सोचा तो था हर क़िला कर लेंगे फ़तह,
थोड़ी थी मगरूरी, वो भी वक्त ने तोड़ी,
डूबते जाते है, झटपटाते पाने को सतह!
~ ~ ~
§

Sunday, September 13, 2020

...ज़ाहिर माहिर!

~ ~ ~
जो भी दिल-ओ-दिमाग़ मे आए बस यूँ ही ज़ाहिर कर दीजिए,
दीन-ओ-दुनिया की समझ से काफिरों को माहिर कर दीजिए!
~ ~ ~
§

Thursday, September 10, 2020

...अधूरा सवाब!

~ ~ ~
चलो मन्दिरों मज़ारों का हिसाब रख भी लो,
जो पहुँचे गुजरे है उनकी किताब रख भी लो,
गद्दीनशीं बने बैठे यूँ झूठा रुबाब रख भी लो,
रब को ना मानो तो अधूरा सवाब रख भी लो!
~ ~ ~
§

Sunday, September 6, 2020

...सोहबत नहीं!

~ ~ ~
इंतेज़ार किया, पर तुम्हारी सोहबत नहीं आती,
जीते जी आ जाते, जाने की नौबत नहीं आती!
~ ~ ~
§

Saturday, August 29, 2020

....बारिश!

~ ~ ~ 
कौन कहता है कि मानसून इस बरस आया ही नहीं,
थोड़ी देर सेवर तो हो जाया करती है!
~ ~ ~
§
29th August 2012

Friday, August 28, 2020

...अजनबी सही!

~ ~ ~
माना हम अब अजनबी सही, पर अभी इतने भी नहीं,
की ख़ैरियत पूछे जाते है, और जवाब आते ही नहीं!
~ ~ ~
§
28th August 2012

Thursday, August 27, 2020

...over you!

~ ~ ~
ऐ ज़िंदगी, मुझे यक़ीन है एक दिन मैं तुझसे पार जाऊँगा!
~ ~ ~ 
dear life, m sure one day i will get over you!
~ ~ ~
§
27 August 2012

Wednesday, August 26, 2020

...मुकर जाने!

~ ~ ~
सब कुछ कह के मुकर जाने से राहत भी तो होती है,
जानते है बात पे टिके रहने से आफ़त भी तो होती हैं!
~ ~ ~
§

...The Mighty and The Master: road alone!

~ ~ ~
Then the Mighty asked the Master - will it be a lonely road? 
Then the Master said to the Mighty - was there anyone else, ever? It has always been a road alone!
~ ~ ~
§
The Mighty And The Master!
26 August 2015

Tuesday, August 11, 2020

...राहतें इतनी!

~ ~ ~
क्या कीजिएगा जब आएँगी अब आफ़तें इतनी,
किसको पढ़ सुन के पाओगे अब राहतें इतनी!
~ ~ ~
§
शुक्रिया ❤️ राहत साहब ❤️
Tribute to Rahat Indori sahab 🙏🏼

Sunday, July 26, 2020

...इश्तिहार!

~ ~ ~
सीधी बात कहने पर कोई पाबंदी भी नहीं,
फिर भी हर बात को लच्छेदार बना रखा है,
उसकी हर बात में सिर्फ़ एक ही इशारा है,
उसने हर बात को ही इश्तिहार बना रखा है!
~ ~ ~
§

Wednesday, July 22, 2020

...परत सुलझती!

~ ~ ~
परत दर परत रेत उड़ती रही,
तूफ़ान भी जैसे सब थम गया,
रेशा दर रेशा वो सुलझती गयी,
मुस्कान भी जैसे सब ग़म गया!
~ ~ ~
§

Friday, July 17, 2020

...फ़ासले फ़ैसलों के!

~ ~ ~
बेताल्लुक़ से बेतकल्लुफ़ी तक,
ग़ैरहाज़िर से हाज़िरजवाबी तक,
जरा से फासले, हौसलों के,
जरा से फासले, फ़ैसलों के!
~ ~ ~
§

...बेपरवाह इंतेज़ार!

~ ~ ~
मुसलसल देखती रहती, मुद्दत से नहीं सोई,
ऐसे भी भला बेपरवाह इंतेज़ार करे है कोई!
~ ~ ~
§

Tuesday, July 14, 2020

...love abound!

~ ~ ~
यूँ तुमने कब हमसे बात की वजह जानी,
हमने तो हमेशा मोहब्बत ही वजह मानी!
~ ~ ~
Never you enquired reasons profound,
Forever reasons desired love abound!
~ ~ ~
§

Thursday, July 2, 2020

...बहलाने शाद!

~ ~ ~
मुझको क़यामत तक तेरी मोहब्बत के फ़साने याद आएँगे,
मिलने की एक बात, बिछड़ने के हज़ार बहाने याद आएँगे,
जब तक सलामत रहे, फिर वो जाल फँसाने बाद आएँगे,
बढ़ते पर बढ़ ना सके, इतने ग़म वो सिरहाने लाद आएँगे,
शिकन-ए-पेशानी देख ‘या रब’ मुझे बहलाने शाद आएँगे!
~ ~ ~
§

Saturday, June 27, 2020

...किफ़ायतें कितनी!

~ ~ ~
जद्दोजहद की ना जाने ‘या रब’ अभी और हैं रवायतें कितनी,
ज़िंदगी तनख़्वाह सी खर्च हो रही है करेंगे किफ़ायतें कितनी!
~ ~ ~
§

Tuesday, June 16, 2020

... अब ज़ाहिर!

~ ~ ~
दिल अब नहीं उस के चेहरे से ज़ाहिर हो रहा है,
ज़िंदगी के खेल मे ‘या रब’, वो माहिर हो रहा है,
हर बात बिसात शतरंज जैसा शातिर हो रहा है,
‘या रब’ तेरा नाम लेते हुए भी काफ़िर हो रहा है!
~ ~ ~
§

Monday, May 25, 2020

...चलता नसीब!

~ ~ ~
वो चलता रहा,
तुमको खबरों झगड़ों का मसाला मिलता रहा,
वो चलता रहा,
उसको रोटी नमक भी नसीब ना हुआ!
~ ~ ~
§

...उम्मीद-ए-ईद!

~ ~ ~
एक ईद ही काफ़ी है उम्मीद-ए-दीद की ख़ातिर,
हम रोज़ ज़िंदगी तेरी ईद के इंतिज़ार मे रहते हैं!
~ ~ ~
§

Wednesday, April 29, 2020

...नम ग़म!

~ ~ ~
सारी ज़िंदगी का ग़म दे के चले गए,
ये आँखें रोती हुई नम दे के चले गए,
माना की क़िस्से कम दे के चले गए,
जो भी था सो सब हम दे के चले गए!
~ ~ ~
§
 ❤️ Irrfan Khan ❤️

Thursday, April 23, 2020

...on the other side!

~ ~ ~
When all the dust has settled,
If we come alive after battled,
On the other side,
When the victorious will return home,
When the fighters will adorn the dome,
On the other side,
We will remember it is not that they fell,
Brave and kind they fought from the cell,
On the other side,
When we will be grieving but rejoicing too,
Life goes on and we will have to start anew,
On the other side,
When all the dust has settled,
If we come alive after battled,
I want to hold your hand and say,
Always be by my side and stay,
Here and on the other side!
~ ~ ~
§

Friday, March 13, 2020

...battle flames!

~ ~ ~
our battles are same,
those little games,
quest for fame,
calling names,
shadows of shame,
endless blame,
burning in flames,
our journey is same,
you or I or whatever the name!
~ ~ ~
§
13.03.2012

Monday, March 2, 2020

...भीड़ हावी!

~ ~ ~
वो बदहवास जानवरों से भागते,
रात दिन सब उल्लुओं से जागते,
सहमी हुई भेड़ों पर भीड़ हावी है,
चुनाव बाद भी माहौल चुनावी है!
~ ~ ~
§

Saturday, January 11, 2020

...कमबख़्त दरख़्त!

~ ~ ~
वो जो तख़्त पर बैठे इतने सख़्त क्यूँ है,
वो ज़मीन पे गिरे इतने कमबख़्त क्यूँ है,
जब लगायी जंगल में जानवरों ने आग,
राख़ बोली जले हुए बस दरख़्त क्यूँ है!
~ ~ ~
§
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers