~ ~ ~
नहीं करते बात मुझसे की बहुत कड़वा बोलता हूँ मैं,
नहीं रहते साथ मेरे की बहुत झगड़ा करता हूँ मैं,
एक बार बोल के तो देखो की बिन तुम्हारे अपने ज़हर मे घुल रहा हूँ मैं,
एक बार आ कर तो देखो की बिन तुम्हारे अपने से झगड़ कर मर रहा हूँ मैं।
~ ~ ~
§
11th May 2012
No comments:
Post a Comment