Thursday, May 20, 2021

…the mighty and the master in the end!

...and then the master told the mighty, " in the end you will be there where you ought to be" ...
20th May 2011

Tuesday, May 18, 2021

…शायरी नहीं!

~ ~ ~
गर अधूरी लगती है,
तो अधूरी ही सही,
ज़िंदगी ही तो है,
कोई शायरी तो नहीं!
~ ~ ~
§

…मंजर ए मसान!

~ ~ ~
जो मेरी काँपती आवाज़ की घबराहटें समझ पाते,
वो रिसती हुई ज़िंदगी की आहटें समझ जाते,
कब तलक यह मंजर-ए-मसान रहेगा,
कब तलक दिखेंगे यह सन्नाटे समझ पाते!
~ ~ ~
§

Wednesday, May 12, 2021

…डूबी रोशनी!

~ ~ ~
चाँद भी जैसे चाशनी मे डूबा है,
‘या रब’ वो तेरे प्यार की रोशनी मे डूबा है,
चाँदनी भी जैसे मौसिक़ी मे डूबी है,
रोशनी भी जो तेरी आशिक़ी मे डूबी है!
~ ~ ~
12th May 2015

Tuesday, May 11, 2021

…कड़वा झगड़ा!

~ ~ ~
नहीं करते बात मुझसे की बहुत कड़वा बोलता हूँ मैं,
नहीं रहते साथ मेरे की बहुत झगड़ा करता हूँ मैं,
एक बार बोल के तो देखो की बिन तुम्हारे अपने ज़हर मे घुल रहा हूँ मैं,
एक बार आ कर तो देखो की बिन तुम्हारे अपने से झगड़ कर मर रहा हूँ मैं।
~ ~ ~
§
11th May 2012

…ऐ ज़िंदगी!

~ ~ ~
तुझे समझने की कोशिशें हज़ार करता हूँ,
मैं जानता हूँ मेरे यार मैं यह बेकार करता हूँ,
करना चाहूँ पर ना कुछ आर-पार करता हूँ,
किनारे बैठा मैं तुझको बीच मझदार करता हूँ,
झगड़ता हूँ तुझसे हाथ दो-चार करता हूँ,
जाने क्या चाहता हूँ जो तेरे तोहफ़ों को यूँ कर इनकार करता हूँ,
जानता हूँ तू सिर्फ़ आज है फिर क्यूँ कल की बातें यार करता हूँ,
तुझे नगद जीना है फिर भी उधार करता हूँ,
करती रह जो कारोबार तू चाहे,
कोई कलाकारी या व्यापार तू चाहे,
मुझे बहा ले जाने के बहाने तेरा ऐतबार करता हूँ,
ना समझूँ तो भी तो मेरी ही तो है,
ऐ ज़िंदगी तुझे मैं प्यार करता हूँ।
~ ~ ~
§
11th May 2012

Monday, May 10, 2021

…going with the flow!

~ ~ ~
Don't ask me where?
Because I really don't know,
I'm just going with the flow,
Don't ask me how?
Because I really can't show,
I'm just going with the flow,
Don't ask me what?
Because it's really love's glow,
I'm just going with the flow,
Yes, going with the flow,
It will lead me to you,
This world will also know,
I’m just going with the flow!
~ ~ ~
§
10th May 2011
My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers