Wednesday, June 18, 2025

…या रब, यह सब!

 ~ ~ ~

कैसे लिख लेते हो हालात यूँ ही दिल के,

कैसे कह देते हो हर बात यूँ ही मिल के,

कैसे उन जज़्बातों को हवा देते हो,

कैसे उन मुलाक़ातों को वफ़ा देते हो,

हज़ारों के हर ग़म मे शामिल हो जाते हो,

हज़रतों के करम के क़ाबिल हो जाते हो,

आख़िरी वक्त तक जी जान लगाते हो,

हौसला मुसलसल कहाँ से लाते हो?

कैसे लिख लेते हो ‘या रब’,

शायरी वायरी और यह सब!

~ ~ ~

§

Monday, April 21, 2025

…प्रभु तैसे!

 ~ ~ ~

बैठा सोचूँ काहू को कैसी,

मिली ज़िंदगी ऐसी वैसी,

राज काज काहू को कैसे,

मिले ठाठ बाट ऐसे वैसे,

मजबूरी काहू को पहाड़ जैसी,

मिले मजूरी अधूरी ऐसी वैसी,

लेटा सोचूँ काहे को ऐसे,

प्रभु चलाए मोहे जैसे तैसे!

~ ~ ~

§

Friday, April 11, 2025

…संगमरमर की चादर!

 ~ ~ ~

उनके कहने से मैं यहाँ संगमरमर की चादर ओढ़े लेटा हूँ,

वो अब भी मुझसे कहते हैं कि मेरे संग मर क्यों नहीं जाते,

सब दरवाज़े दरख़्तों से सख़्त हो गये हैं,

सब दीवारें खंडहर बेवक़्त हो गई हैं,

वो अब भी मुझसे कहते हैं कि मेरे संग घर क्यों नहीं आते!

~ ~ ~

§

A passerby’s ode to Humayun’s Tomb

§

Thursday, February 27, 2025

…बेकार इंतिज़ार!

 ~ ~ ~

कितने भागते खपते खपाते,

कितने लहजों से बातें बनाते,

कितने लफ़्ज़ों मे मकसद बताते,

शाम तक आते सब दर किनार कर देते,

कितने हिसाब बही खाते बेकार कर देते,

शाम तक आते सब तेरा इंतिज़ार कर देते!

~ ~ ~

§

Wednesday, February 19, 2025

…उसकी मर्जी!

 ~ ~ ~

उस रोज़ की जद्दोजहद,

और इस रोज़ का जल जाना,

उस रोज़ की सिकश्त,

और इस रोज़ का समझ जाना,

उस रोज़ की हाए तौबा,

और इस रोज़ का यूँ सकूँ पाना,

हर रोज़ एक ही कोशिश,

उसकी मर्जी से ही चलते जाना!

~ ~ ~

§

…झूठ रूठ!

 ~ ~ ~

इतना सारा सच,

और बस ज़रा सा झूठ,

इतना सारा प्यार,

और फिर भी रूठ रूठ!

~ ~ ~

§

…चंद सुनगुनी!

 ~ ~ ~

वो जो आवाज़ ए बुलंद मे कही,

वो जो फिर भी रही बंद अनसुनी,

वो जो बेशुमार प्यार से भरी रही,

वो जो फिर भी रही मंद गुनगुनी,

वो जो जी जान झोक के करी,

वो जो फिर भी रही चंद सुनगुनी!

~ ~ ~

§

        [सुनगुनी: उड़ती सी ख़बर]

Sunday, January 19, 2025

रहम-ओ-करम!

 ~ ~ ~

एक ज़ीस्त-ए-रहम जीना,

और भरम का बढ़ते जाना,

एक इबादत मे सर झुकाना,

और करम का बढ़ते जाना!

~ ~ ~

§


ज़ीस्त: existence

भरम: trust

My photo
~ ~ ~ the seeker is sought ~ ~

Followers