~ ~ ~
ना उसके साथ रह पाता हूँ,
उससे बिछड़ के तो बिलकुल भी नहीं,
ना उसके हाथ ही आता हूँ,
उसे अपने हाथ तो बिलकुल भी नहीं,
ना चाह के कुछ कर पाता हूँ,
उसे ना चाहूँ यूँ तो बिलकुल भी नहीं!
~ ~ ~
§
~ ~ ~
एक दिल की ख़ला है क़िस्मत भी,
एक दिल की बला है मुसीबत भी,
एक दिल का ना रोना नसीहत भी,
एक दिल का ना होना ग़नीमत भी,
एक दिल का ना खोना निस्बत भी!
~ ~ ~
§
~ ~ ~
वो आगे बढ़ते चले गए,
हम उस दीद में फँसे रहे,
वो फ़तह करते चले गए,
हम उम्मीद में फँसे रहे!
~ ~ ~
They kept on marching,
We were stuck in perspectives,
They kept on winning,
We were stuck in prospectives!
~ ~ ~
§
~ ~ ~
मसीहा को भी सर अपने सलीब उठाना पड़ता है,
उसकी मर्ज़ी को दिल के क़रीब उठाना पड़ता है!
~ ~ ~
§
~ ~ ~
मेरी मानो,
उससे बात कर लो,
दिल साफ़ कर लो,
उसकी मानो,
उससे मुलाक़ात कर लो,
मिल, माफ़ कर लो!
~ ~ ~
§